देर रात खुद को भूखा बताकर खाना मांगने आए व्यक्ति पर जता रहे संदेह
अंबिकापुर। शहर के जयस्तंभ चौक के पास जामा मस्जिद के पीछे स्थित प्राचीन मां काली मंदिर परिसर में स्थित एक कमरे में रखे दानपेटी का कांच फोड़कर चोर ने 40 हजार रुपये से अधिक नगदी पार कर दिया। बताया जा रहा है कि मंदिर में काम करने वाले एक कर्मचारी के पीछे-पीछे एक व्यक्ति देर रात 1.30 बजे पहुंचा था और भूख लगने की बात कहते हुए खाना मांगा था। खाना मिलने के बाद तेज गति से वह मौके से निकल गया था।
मंदिर परिसर में देख-रेख करने वाले कर्मचारी रानू कश्यप ने बताया कि मंदिर के पास स्थित एक कमरे में कांच का दान पेटी रखा था, जिसका ताला खुला था। वे अनजान व्यक्ति के लिए दोना में खाना निकाल रहे थे। संभवत: मौके का फायदा उठाकर उक्त व्यक्ति ही दानपात्र का कांच फोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। इस बीच उक्त व्यक्ति प्लास्टिक भी मांगा था। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि खाना लेने के बाद वह मुख्य सड़क पर आया और काफी तेज गति से चल रहा था। इस दौरान रास्ते से जा रहे एक स्कूटी सवार से वह लिफ्ट मांगा, लेकिन वह उसे नजरअंदाज करके निकल लिया। युवक को खाना देने के बाद कर्मचारी दान पेटी रखे कमरे में ताला बंद कर दिए थे। उन्हें तत्समय इस बात का आभास नहीं हुआ कि दानपेटी से रुपये गायब है। सुबह रोजाना की भांति मंदिर में साफ-सफाई के बाद कमरे में रखे दानपेटी पर नजर पड़ी तो उसका कांच फूटा था। दान पेटी में काफी कम रुपये शेष थे। इसकी जानकारी वह मंदिर के अन्य सेवकों को दिया। मंदिर परिसर में आने और यहां से निकलकर जाने में दिखाई गई जल्दबाजी को देखते हुए कर्मचारी संभावना व्यक्त कर रहे हैं कि, चोरी की घटना को उसी व्यक्ति ने अंजाम दिया है। बहरहाल इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस मौका निरीक्षण करके जांच में जुट गई है।