बिश्रामपुर। अनुचित तरीके से राशन कार्ड व आधार कार्ड जारी कराकर पंचायत प्रतिनिधि का लाभ लेने का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करा कार्यवाही की मांग की गई है। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत के उपसरपंच समेत दो तीन परिवार के वार्ड पंचों द्वारा गलत तरीके से राशन कार्ड व आधार कार्ड जारी कराकर पंचायत प्रतिनिधि बनकर लाभ अर्जित किया जा रहा है। समाज के लोगों का आरोप है कि ग्राम पंचायत रविंद्रनगर में अजबनगर पंचायत के करीब 50 लोगों द्वारा अनुचित तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड व वोटर आईडी जारी करा लिया गया है लेकिन राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार वे परिवार रविंद्रनगर की बजाए अजबनगर पंचायत में निवास करते हैं। समाज के लोगों का कहना है कि राजस्व रिकॉर्ड में जब उन लोगों का रविंद्रनगर में जमीन है ही नहीं, तो उनका पटवारी प्रतिवेदन कैसे दिया जाता है, जांच का विषय है। यह परिवार पिछड़ा वर्ग से आते हैं और पिछड़ा वर्ग होने की वजह से ग्राम पंचायत रविंद्रनगर में पिछड़ा वर्ग के लोग ना होने के वजह से एक ही परिवार से पांच-पांच लोग पंच बन जाते हैं। समाज के लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत रविंद्रनगर पुनर्वास ग्राम है, जहां बंगाली शरणार्थी लोगों का ही निवास है। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्यवाही कराए जाने की मांग की गई है।