छत्तीसगढ़ के जशपुर में 13 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में चार नाबालिगों सहित छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह घटना 4 जून को सना थाना क्षेत्र में हुई थी, जब किशोरी एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में घर लौट रही थी।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, आरोपी मनोज कुमार (24) और दो नाबालिग लड़कों ने लड़की को रोका। उसने भागने की कोशिश भी की, लेकिन इसके बाद आरोपी उसे जबरन खींचकर जंगल में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। इसी दौरान प्रवीण पेनक्रे (21) और दो नाबालिगों सहित तीन अन्य आरोपी भी वहां पहुंचे और उसके साथ बलात्कार की वारदात की।’

एसपी ने बताया कि बुधवार तड़के लड़की घर पहुंची और अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई, जिसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे। एसपी ने कहा, ‘तीन विशेष टीमें गठित की गईं और गुरुवार सुबह तक सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया। कुमार और पेनकरा को गिरफ्तार कर लिया गया है और 16-17 आयु वर्ग के चार नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही वारदात को लेकर आगे की जांच जारी है।’

यह वारदात उस वक्त हुई थी जब 4 जून को 13 साल की पीड़िता अपनी सहेली के साथ गांव में हुए शादी के आयोजन में गई थी। रात करीब 12 बजे वे दोनों पैदल घर लौट रही थीं, इसी दौरान रास्ते में मुख्य आरोपी मनोज मिला, जो अपने दो नाबालिग साथियों के साथ वहां खड़ा था। उन्होंने दोनों लड़कियों को पकड़ने की कोशिश की, पीड़िता की सहेली तो जैसे तैसे वहां से भाग निकली, लेकिन पीड़िता को आरोपियों ने पकड़ लिया। इस बीच वहां से खेत की रखवाली करने जा रहे दो लड़कों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट करके वहां से भगा दिया। इसके बाद जंगल में ले जाकर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया।

Spread the love