यातायात व सायबर जागरूकता को लेकर 680 शैक्षणिक संस्थानों में एक साथ पुलिस ने चलाया था अभियान
बलरामपुर। जिले में मंगलवार को यातायात एवं साइबर पुलिस की टीम ने एक साथ 680 शैक्षिक संस्थानों में यातायात एवं सायबर जागरूकता को लेकर अभियान चलाए, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है। लगभग 200 पुलिस कर्मियों ने एक साथ सभी शैक्षणिक संस्थाओं का भ्रमण किया और लगभग 25 हजार बच्चों को जागरूक किया।
रायपुर से पहुंची गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने पुलिस के इस विशेष अभियान का आंकलन पुलिस विभाग के द्वारा जारी किए गए वीडियो, फोटो और अन्य चीजों से किया और एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को गोल्डन बुक ऑ$फ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र और मेडल दिया। गोल्डन बुक ऑ$फ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने कहा कि पूरे विश्व में आज तक ऐसा कहीं भी नहीं हुआ है कि एक साथ 680 स्कूलों में बच्चों को साइबर व यातायात के प्रति एक साथ जागरूक किया गया हो, इसलिए इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने कहा कि लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक प्रयास किया गया था और 200 पुलिस कर्मियों ने एक साथ इन सभी शैक्षणिक संस्थानों में काम किया है।