भारत सी की तरफ से खेलते हुए बाएं हाथ के इस युवा स्पिनर ने सात विकेट चटकाए, जिसमें देवदत्त पडिडकल, केएस भरत और अक्षर पटेल का विकेट भी शामिल है. उनकी इकॉनोमी 2.60 की रही.

Manav Suthar take seven wickets in Duleep Trophy: अनंतपुर में इस समय दलीप ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहां भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. दलीप ट्रॉफी में इंडिया सी के गेंदबाज मानव सुथार ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी के खिलाफ सात विकेट लेकर कोहराम मचा दिया. 22 साल के इस गेंदबाज ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज किया.

बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने 19.1 ओवर में सात मेडन के साथ कुल 49 रन खर्च किए और सात विकेट अपने नाम किए जिसमें देवदत्त पडिडकल, केएस भरत और अक्षर पटेल का विकेट भी शामिल है. उनकी इकॉनोमी 2.60 की रही. सुथार की धारदार गेंदबाजी से सामने इंडिया डी की टीम पहली पारी में 236 रन पर सिमट गई. हालांकि इंडिया डी की टीम को पहली पारी में 68 रन की लीड हासिल हुई. इंडिया सी की टीम ने पहली पारी में 168 रन बनाए थे

Spread the love