कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप और फिर बेहद बेरहमी से हुई हत्या के मामले की गुत्थी अभी तक पूरी तरह सुलझ नहीं पाई है. सीबीआई ने इस जघन्य रेप और हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ़ टेस्ट करवाया था, लेकिन उसने और कई सवाल खड़ कर दिए हैं.

पॉलीग्राफ टेस्ट में पहले साधारण सवाल पूछे जाते हैं, जैसे कि आपका नाम क्या है, कहां रहते हो, क्या खाना पसंद है. फिर जब जवाब आना शुरू होता है तब केस से जुड़े अहम सवाल किए जाते हैं, जिनके जवाब अमूमन एजेंसियां हां या ना में लेती हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को लग रहा है कि संजय के पॉलीग्राफ टेस्ट से जांच के तार सुलझने के बजाय और उलझ गए हैं.

Spread the love