ND vs IRE Live Score, Today T20 World Cup 2024 Match Updates: टीम इंडिया आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत की पहली टक्कर आयरलैंड से होगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजर विजयी शुरुआत पर तो होगी लेकिन आयरलैंड को बिलकुल भी कमजोर नहीं आंका जा सकता। आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को अपने घर में मात देकर सभी को हैरान कर दिया था। वैसे, भारत का आयरलैंड के विरुद्ध टी20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड शानदार है। दोनों का सबसे छोटे फॉर्मट में कुल सात बार आमना-सामना हुआ है। भारत ने सभी मैचों में आयरलैंड को धूल चटाई। दोनों की टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार भिड़ंत 2009 में हुई थी।
Wed, 05 Jun 2024 01:17 PM
IND vs IRE Live Score: सीनियर खिलाड़ी रहे T20I से दूर
पिछले टी20 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया ने 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन चार सीनियर खिलाड़ी – रोहित शर्मा (3), विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह (प्रत्येक ने 2 मैच खेले) – इन मुकाबलों में काफी हद तक नदारद रहे हैं। ऐसे में क्या इसका असर टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर पड़ेगा? ये आने वाला वक्त बताएगा।
Wed, 05 Jun 2024 12:44 PM
IND vs IRE Live Score: 7 मैचों में आयरलैंड का सूपड़ा साफ
इंडिया और आयरलैंड के बीच अब तक सात टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, लेकिन एक बार भी आयरलैंड ने जीत हासिल नहीं की है। एक बार दोनों की भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप में भी हो चुकी है, जो साल 2009 में खेला गया था। उस मैच में भी भारत को ही जीत मिली थी और उस टीम के एकमात्र खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं, जो अभी भी भारत के लिए खेल रहे हैं।
Wed, 05 Jun 2024 12:13 PM
IND vs IRE Live Score: रोहित-विराट करेंगे ओपनिंग?
रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? ये एक सवाल है, लेकिन यशस्वी जायसवाल की खराब फॉर्म को देखते हुए विराट कोहली उनके साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में नंबर चार पर शिवम दुबे को खिलाने का मौका बन जाएगा।
Wed, 05 Jun 2024 11:41 AM
IND vs IRE Live Score: भारत का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड
IND vs IRE Live Score: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शिवम दुबे।
Wed, 05 Jun 2024 11:40 AM
IND vs IRE Live Score: आयरलैंड का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड
IND vs IRE Live Score: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, रॉस अडायर, बैरी मैकार्थी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, बेंजामिन व्हाइट, नील रॉक, ग्राहम ह्यूम।