सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त बैठक संपन्न
अंबिकापुर। सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था सहित अस्पताल में तैनात महिला अधिकारियों-कर्मचारियों की पर्याप्त सुरक्षा पर जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस द्वारा गत दिवस कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में मंथन किया गया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज सहित सभी शासकीय एवं प्राइवेट चिकित्सालय प्रमुखों से अस्पताल परिसर सहित अस्पताल प्रबंधन में कार्यरत महिला स्टाफ की सुरक्षा पर चर्चा की गई। बैठक अपर कलेक्टर सरगुजा सुनील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो एवं नगर पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार शाह की उपस्थिति में आयोजित की गई थी।
अपर कलेक्टर सरगुजा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने बैठक में शामिल सभी चिकित्सालय संस्थान के प्रमुखों से चिकित्सालय परिसर में सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की। संस्थान प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों से समस्याओं की जानकारी ली गई, साथ ही अस्पताल परिसर के आसपास की स्थिति पर भी चर्चा कर अन्य आवश्यक सुरक्षा संबंधी उपायों पर जानकारी प्राप्त की। बैठक के दौरान अस्पताल प्रबंधन, संचालकों को अस्पताल परिसर में सीसीटीवी की पर्याप्त व्यवस्था रखने, इंट्री एवं एग्जिट पॉइंट पर पर्याप्त रौशनी रखकर बेहतर क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगवाने कहा गया। अस्पताल परिसर में महिला एवं पुरुष गॉर्ड रखने, अस्पताल परिसर के पास असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना, कंट्रोल रूम अथवा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से देने, अस्पताल परिसर के खाली इलाकों में अस्पताल गॉर्ड को पेट्रोलिंग पर लगाने, महिला वार्ड एवं महिला स्टाफ परिसर में महिला गार्ड की तैनाती कर लगातार सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने सभी चिकित्सालय संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु शाम 06 बजे से 12 बजे तक थाना स्तर पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा प्रत्येक चिकित्सालय संस्थानों में भौतिक सुरक्षा सत्यापन करने की जानकारी दी गई। विभिन्न चिकित्सालय संस्थान प्रमुखों से अस्पताल प्रबंधन में कार्यरत महिला स्टाफ के ड्यूटी दौरान सुरक्षा एवं ड्यूटी पश्चात घर जाने के समय प्रबंधकों से स्वयं रूचि लेकर सुरक्षा पर ध्यान देने कहा गया। एएसपी ने कहा अस्पताल परिसर एवं आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की उपस्थिति रहेगी। बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर्स, विभिन्न प्राइवेट अस्पताल के संचालक, जिला प्रशासन एवं सरगुजा पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।