भैयाथान। विकासखंड भैयाथान अंतर्गत ग्राम कुसमुसी के भेलवाडाड़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग चरवाहा सहित एक मवेशी की मौत हो गई। क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर 3 बजे गरज-चमक के साथ बारिश हो रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 3 बजे क्षेत्र में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हो रही थी। इसी दौरान ग्राम कुसमुसी के भेलवाडाड़ में तेज गर्जना के साथ बिजली कड़की और मवेशी चराकर वापस घर आते समय रास्ते में बुजुर्ग चरवाहा नान साय पैकरा, पिता हीरालाल 55 वर्ष वज्रपात की चपेट आ गया, जिससे उसकी और एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं सड़क से गुजर रहे लोगों ने सड़क में बुजुर्ग व मवेशी को गिरे देखा, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्वजनों को दी।

Spread the love