खतरनाक स्पॉट में संकेतक लगाने की पहल नहीं, जा रही आए दिन लोगों की जान
लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में अंबिकापुर की ओर से आ रही कोयला लोड ट्रेलर के चपेट में विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवक आ गए, दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना बाइक सवार युवकों के ग्राम मोहनपुर की ओर से लखनपुर की ओर जाने के प्रयास में हुई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और बुरी तरह से कुचला गए शवों को अस्पताल भिजवाया। मृतक मिथलेश पिता मुनेश्वर राजवाड़े 26 वर्ष व अनार सिंह कंवर पिता कमेश्वर सिंह 30 वर्ष ग्राम तराजू के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक किसी काम से ग्राम मोहनपुर सुबह लगभग 10 बजे गए थे। काम निपटाने के बाद मोहनपुर से वापस आते समय टे्रलर में मोटरसाइकिल सहित घुस गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। दोनों के सिर और सीने में ट्रेलर का टायर चढ़ने से इनकी मौके पर ही मौत हो गई। युवकों के मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, प्रधान रक्षक रवि सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। संजीवनी 108 के हरीश रजक व सहयोगी ने इन्हें लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में कई ऐसे खतरनाक स्पॉट हंै जहां आए दिन सड़क हादसा हो रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी या ठेकेदारों के द्वारा ना ही ऐसे स्थलों पर सावधानी बरतने के लिए किसी प्रकार का निशान अंकित नहीं किया गया है, जिससे सड़क हादसा में कमी आ सके। विगत कुछ महीने से लगातार सड़क दुर्घटनाएं होने के बाद भी जिम्मेदारों की घोर लापरवाही सामने आ रही है, जिस कारण जनाक्रोश की स्थिति बन रही है। आने वाले समय में यह समस्या विकराल रूप ले सकती है। कई स्थानों पर अधूरे निर्माण के कारण हादसे हो रहे हैं, परंतु विभाग को इससे कोई लेना-देना नहीं है।

Spread the love