अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और रेडक्रॉस सोसाइटी सरगुजा शाखा के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कोठी घर में नेत्रदान और अंगदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने के लिए भारत सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर अपना संकल्प पत्र भरेंगे। इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से वे अंगदान के महत्व को उजागर करेंगे और समाज में जागरूकता फैलाएंगे, ताकि अधिकाधिक लोगों तक यह संदेश पहुंच सके और जरूरतमंदों को नया जीवन मिल सके।