ग्रामीण स्टाप डैम को हटाने और आवागमन बहाल करने पहल की मांग में जुटे
भैयाथान। जल संवर्धन के लिए नदी-नालों में बनाए जाने वाले स्टॉप डैम यह सोचकर बनाए जाते हैं कि पानी रोककर कृषि कार्य हो, लेकिन तकनीकी त्रुटि व बिना सोचे-समझे डैम बना दिया जाए और किसानों का फसल नुकसान होने के साथ सड़क नष्ट होने लगे तो इसे क्या कहेंगे? अब ग्रामीण स्टॉप डैम को हटाने की मांग शासन-प्रशासन से करने लगे हैं।
ऐसा ही मामला विकासखंड के ग्राम पंचायत तरका के आश्रित ग्राम पपराखांड के पंण्डोपारा पहुंच मार्ग के बगल में मानिक नाला में बनाए स्टाप डेम का है, जो मोहल्लेवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बारिश के दिनों में मानिक नाला पहाड़ी नाला होने की वजह से स्टाप डेम से आसानी से पानी पार नहीं हो पाता, जिससे स्टाप डेम के दोनों तरफ खेतों में पानी चढ़ जाता है। बीते चार वर्षों से किसानों के खेत का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जा रहा है, वहीं पहुंच मार्ग भी गड्ढों में तब्दील हो गया है। बाइक भी मोहल्ले तक नहीं पहुंच रही है। इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने शासन-प्रशासन से कई बार की है लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे किसानों के फसल खेत, सड़क व बिजली पोल नुकसान होने से बच सकें। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से स्टाप डैम को हटाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि स्टाप डैम के कारण ग्रामवासियों को आवागमन की सुविधा नहीं मिल रही है, जबकि लगभग एक करोड़ रुपये का दो पुलिया बनाया गया है। गांव के जगलाल सिंह आयाम बताते हैं कि बरसात आने के साथ मोहल्ले के लोगों का मुसीबत बढ़ जाता है, जिसमे स्कूली बच्चे, शिक्षक, कर्मचारियों को पैदल ही आना-जाना करना पड़ता है। स्कूली बच्चों सहित शिक्षक व आमजन को पंडो बस्ती तक आने-जाने में दिक्कत होती है। मोहल्ले से लगभग 17 कॉलेज के विद्यार्थी, माध्यमिक हाई स्कूल के 32 बच्चे सहित प्राथमिक शाला के शिक्षक आंगनबाड़ी सहायिका रोजाना आना-जाना करते हैं। अब स्टाप डैम तोड़ने के लिए ग्रामीण आवाज उठा रहे हैं।
11केव्ही का खंभा दूसरी बार गिरने के कगार पर
बरसात आते ही स्टॉप डैम में पानी पार नहीं होने के कारण नाला के अगल-बगल से पानी बहने लगता है, जिसके कारण 11केव्ही के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। दो तीन वर्ष पूर्व ऐसे ही खंभा गिर गया था, जिसके कारण ग्रामीणों ने महीनों अंधेरे में गुजारा, इस वर्ष पुन: ऐसे ही स्थिति है।
स्टॉप डैम का पानी निकासी द्वार है सकरा
ग्राम पंचायत का कोई भी निर्माण कार्य तकनीकी सहायक के उपस्थिति व एसडीओ के मार्गदर्शन में किए जाते हैं, लेकिन स्टॉप डैम के निर्माण के समय मौजूदा तकनीकी सहायक और एसडीओ के भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर कैसे स्टॉप डैम के पानी निकासी हेतु छोड़े गए स्थान को संकरा कर दिया गया और आज नाले का पानी पार नहीं हो रहा है।
आंगनबाड़ी सहायिका गिरकर हुई घायल
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बीते शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र पण्डो पारा में पदस्थ सहायिका संगीता यादव सड़क खराब होने के कारण 10 फिट गहरे खेत में साइकिल सहित गिरकर बेहोश हो गई थी। आसपास खेती के कार्य में लगे लोगों ने उसे उठाकर स्वजन को सूचना दिया। बहरहाल उसकी हालत ठीक है।
बयान
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। मौका निरीक्षण कर ग्रामीणों के हित में उचित पहल की जाएगी।
नृपेंद्र सिंह, प्रभारी सीईओ जपं भैयाथान
दो दिन से गायब युवक का डैम में शव मिला
अंबिकापुर। दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव डैम में मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि नवाबांध निवासी सुमीत सिंह पिता धन सिंह 24 वर्ष बीते रविवार की रात को घर से निकला था, इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा था। मंगलवार को उसका शव दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डैम से निकाला गया।