अंबिकापुर। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष जिला मुख्यालय अंबिकापुर में खेल दिवस पी.जी. कॉलेज ग्राउण्ड परिसर में किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ जिले के ओपन प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना है। उन्होंने पात्र एवं इच्छुक खिलाड़ियों से 28 अगस्त को सायं 04 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन खेल एवं युवा कल्याण के जिला कार्यालय में जमा करने कहा गया है। विस्तृत जानकारी हेतु खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय के जिला कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।