अंबिकापुर। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में मणिपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने शहर से चोरी की गई 03 दोपहिया वाहन बरामद किया है। आरोपी आदतन अपराधी है, उसके विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
दर्रीपारा निवासी आकाश गुप्ता ने बीते 07 अगस्त को मणीपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने होंडा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू 5553 से मित्तल प्लाई ट्रेडिंग गया था और वाहन को लॉक करके काम कर रहा था। शाम को बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल खड़ा किए गए स्थान पर नहीं थी। रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया था और चोर के तलाश में लगी थी। विवेचना में लगी पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और संदेही टेमलाल राजवाड़े 23 वर्ष, निवासी पुहपुटरा थाना लखनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से शहर के अन्य स्थानों से चोरी किए गए 02 अन्य वाहन सहित 03 दोपहिया वाहन बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना मणीपुर से सहायक उप निरीक्षक ललन सिंह, प्रधान आरक्षक पीतांबर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, समीर तिर्की शामिल रहे।

Spread the love