गांव में शोक का माहौल, आज होगा अंतिम संस्कार
बिश्रामपुर। दो पोतियों के साथ घर की परछी में बैठी दादी समेत तीनों की कच्ची दिवाल में दबने से मौत हो गई है। घटना से करतमा गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया है।
जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करतमा के पखनाबहरा निवासी 55 वर्षीय धनमतिया पति स्व. अकलू दास सोमवार की शाम करीब पांच बजे अपने पुत्र कलम दास की दो वर्षीय पुत्री बिजली व दूसरे बेटे सचिन दास की डेढ़ वर्षीय पुत्री सोहानी के साथ अपने घर के परछी में बैठकर खेला रही थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक घर का मिट्टी का दिवाल तीनों के ऊपर गिर गया। करीब 25 फीट दिवाल गिरने से यहां अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में तीनों को गिरे हुए दिवाल से निकालकर स्वजन तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। दिवाल गिरने से दादी समेत दो पोतियों की मौत की घटना से गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गई है। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से मिट्टी की दिवाल में काफी नमी आ गई थी, इसी वजह से अचानक दिवाल भरभराकर गिर गई। मंगलवार को तीनों का अंतिम संस्कार गांव में किया जाएगा।