अंबिकापुर। ट्रक की ठोकर से घायल मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई, एक घायल का उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक केदारपुर, चर्च रोड निवासी अमित कुमार सिन्हा पिता स्व. शशिभूषण सिन्हा 40 वर्ष, रविवार को अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल में सांडबार बेरियर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में पिताम्बर पेट्रोल पम्प के पास पीछे से ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए इन्हें ठोकर मार दिया। दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने अमित कुमार सिन्हा को मृत घोषित कर दिया। घायल साथी का उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।