महाप्रबंधक को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति दपूमरे बिलासपुर के सदस्य मुकेश तिवारी ने सौंपा पत्र
अंबिकापुर। महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन को छत्तीसगढ़ में रेलवे सुविधा विस्तार, अंबिकापुर को रेणुकूट से जोडऩे हेतु क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के सदस्य मुकेश तिवारी ने पत्र सौंपा।
पत्र में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का उत्तरी हिस्सा रेलवे की सुविधाओं से लगभग अछूता है। इस संदर्भ में जन आवश्यकता और भावना को देखते हुए अंबिकापुर संभाग मुख्यालय को निकटवर्ती उत्तर प्रदेश के रेणुकूट से रेलवे द्वारा जोडऩा सार्थक सुगम और व्यावहारिक प्रतीत होता है। इससे न केवल हमारे प्रदेश का बहुसंख्यक आदिवासी समुदाय राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक काशी विश्वनाथ, अयोध्या और प्रयागराज से देश की राजधानी तक सुलभ एवं त्वरित आवागमन स्थापित होगा। यहां के औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों में भी गति आएगी। इस दिशा में प्रमुखता एवं शीघ्रता से पहल हेतु समुचित निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया गया है। सरगुजा क्षेत्र में रेल परिचालन से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वर्ष 2023-24 में अब तक का सर्वाधिक माल लदान एवं सकल अर्जन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसमें सरगुजा संभाग के सरगुजा, सूरजपुर और कोरिया जिले की महत्वपूर्ण भूमिका है। राजस्व अर्जन में योगदान देने वाले सरगुजा क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधाओं में बेहतरी के लिए जरूरी कार्य किया जाना आवश्यक है।
यात्रियों के हित में इन सुविधाओं के लिए रेलवे करे पहल
दिल्ली निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन का सप्ताह में 2 दिन संचालन एवं सप्ताह में एक दिन कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, कानपुर होकर दिल्ली तक आवागमन, साथ ही इसके सामान्य श्रेणी के कोच में वृद्धि किया जाए। इसके अलावा अंबिकापुर से कोरबा के बीच स्वीकृत फाइनल लोकेशन सर्वे का लघुतर मार्ग अंबिकापुर से लखनपुर, उदयपुर, केदमा, मतरिंगा, सियांग, चिर्रा, बताती होकर कोरबा तक सर्वेक्षण कराने, अंबिकापुर से रायपुर के लिए प्रात: काल में इंटरसिटी ट्रेन का संचालन, शहडोल-नागपुर ट्रेन का अंबिकापुर से परिचालन, अनूपपुर से अंबिकापुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को कोरोना काल से पूर्व के संचालन समय पर प्रात: 9.30 बजे अनूपपुर से एवं कनेक्टिंग ट्रेन प्राप्त करने शाम 4.30 बजे अंबिकापुर से संचालन करने, शहडोल-अंबिकापुर पैसेंजर ट्रेन 18755 बहुधा अत्यंत विलंब से चलती है, इस ट्रेन को निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार समयबद्ध तरीके से चलाने साथ ही हरद, करंजी और कटोरा में ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सप्ताह में तीन दिन चलने वाले चिरमिरी-रीवा ट्रेन का पार्सल सुविधा सहित प्रतिदिन संचालन करने, अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में स्थित बुकिंग ऑफिस को नीचे तल में आरपीएफ बिल्डिंग के बगल में लाकर यात्रियों के लिए सुविधाजनक एवं व्यवस्थित करने, अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए डोरमेट्री एवं जनआहार सुविधा की शुरुआत करने का आग्रह किया गया है।