अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आरक्षण के संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण का कार्य संपन्न कर स्थानीय निकायों में आरक्षण का प्रतिशत तैयार किया जाना है। इसके संबंध में अन्य पिछड़ा वर्गों की जनसंख्या का वार्डवार एवं ग्रामवार आंकलन कर सर्वे कार्य करने हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला गुरुवार को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जिला स्तरीय व विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर, जिला स्तरीय समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा सर्वे से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं से सभी को अवगत कराते हुए विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि बुथ लेवल अधिकारी के द्वारा डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने के साथ-साथ अन्य पिछड़े वर्गों की संख्या आंकलन के लिए अलग प्रपत्र में सर्वे कर आंकड़ा एकत्रित करेंगे। यह दोनों कार्य बीएलओ के माध्यम से एक साथ किया जाएगा। प्रपत्र में परिवार के मुखिया एवं सदस्य का व्यक्तिगत विवरण में शैक्षणिक, रोजगार, राजनैतिक प्रतिनिधित्व, अन्य जानकारी सहित पारिवारिक या घरेलू पहलू में कुल स्वामित्व भूमि, कृषि, पशुधन जैसी जानकारी ली जाएगी। प्रशिक्षण में उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर ने कहा कि सर्वे कार्य में गंभीरता बरतें, ध्यान रहे कि किसी प्रकार की गलती ना हो। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षण की तिथि एवं स्थल निर्धारित कर लें। प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त प्रकाश राजपूत, एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा, एसडीएम धौरपुर नीरज कौशिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।