वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कर रही जांच

बिश्रामपुर। दो हाथियों के द्वंद में एक नर हाथी की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृत हाथी का पीएम उपरांत शव दफना दिया गया है। गौरतलब है कि वन परिक्षेत्र सुरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अखोराकला में बीती रात करीब बारह बजे बी- 2572 जंगल के पास स्थित जवाहर के खेत में दो हाथियों में द्वंद युद्ध हो गया था। द्वंद युद्ध के दौरान मकना, बहरा, बंडा हाथी लड़ते-लड़ते वहीं पास में स्थित 11 केवी लाइन के पोल से टकरा गया, जिससे पोल का हाइटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त होकर मकना बंडा हाथी के सिर पर गिर गया और हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मकना बंडा हाथी की मौत हो गई। बंडा हाथी की मौत के बाद दूसरे हाथी ने घटना स्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर कल्याणपुर जंगल में चला गया है। बताया जा रहा है कि घटना में मकना बंडा हाथी का सूंड करंट की चपेट में आने से जल गई है। सूचना पर सीसीएफ सरगुजा, सुरजपुर डीएफओ पंकज कमल, रेंज अधिकारी उमेश वतराकर, सुरजपुर वन विभाग के एसडीओ अनिल सिंह, प्रतापपुर एसडीओ आशुतोष भगत, वनरक्षक देवकुमार के अलावे पशु चिकित्सा विभाग के बिश्रामपुर से डॉक्टर महेंद्र पांडेय, कल्याणपुर से डॉक्टर गोविंदा साहू व चंद्रमेढा से डॉक्टर नरेंद्र पाल सिंह पैकरा की संयुक्त टीम सुबह मौके पर पहुंचकर विवेचना की। तीन पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा मौके पर ही मृत बंडा हाथी का शव पंचनामा पीएम उपरांत शव को वहीं पास में ही दफना दिया गया है। पशु चिकित्सा विभाग के बिश्रामपुर के डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने बताया कि मृत बंडा मकना हाथी की उम्र लगभग 50-55 वर्ष की थी। जिसकी मौत हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई है। मृत हाथी के लीवर, किडनी, हार्ड के टुकड़े, ब्लड सेंपल, अतडियों का बिसरा एकत्र करके इंडियन रिसर्च व्हेकटनरी इंस्टीट्यूट इज्जतपुर बरेली व दुर्ग भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृत बंडा, मकना व बहरा हाथी द्वारा अब तक किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था।

चल रही है जांच

बताया जा रहा है कि जिस हाइटेंशन लाइन की पोल की वजह से बंडा हाथी की मौत हुई है, उस पोल में क्रांकिट किया गया था या फिर ऐसे ही पोल को खड़ा किया गया था। इस बात की वन विभाग द्वारा जांच की जा रही है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो यहां पर अगर विद्युत विभाग द्वारा यदि बिना क्रांकीट के विद्युत पोल को खड़ा किया गया होगा तब विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी के खिलाफ वन विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। हालांकि यह फिलहाल जांच का विषय है, जिसमें जांच पूर्ण होने के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

लोगों में भय

बताया जा रहा है कि द्वंद के दौरान एक बंडा हाथी की करंट की चपेट में आने से मौत होने के बाद दूसरा हाथी कल्याणपुर में जंगल में अपना डेरा जमा लिया है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लोगों में पुनः उक्त हाथी के रिहायशी इलाके में आकर आतंक मचाए जाने की आशंका पर लोग काफी भयभीत दिखाई पड़ रहे हैं। हालांकि वन विभाग की टीम उक्त हाथी पर अपनी नजर बनाए हुए है।

Spread the love