अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम गोवर्धनपुर निवासी एक युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। मामले में स्थानीय पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
मृतक के भांजा हेमन्त नेताम ने पुलिस को बताया कि उसके मामा राजपाल सरूता पिता जदू सरूता 40 वर्ष, पिछले एक वर्ष से गांव के शिवप्रसाद अगरिया के यहां रह रहे थे। 21 अगस्त को दिन में करीब दो बजे उसे ममेरा भाई संतोष ने मोबाइल में फोन में जानकारी दी कि मामा राजपाल का तबियत खराब है, उसे शिवप्रसाद अगरिया वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भाग गया है। इसकी जानकारी मिलने पर जब वह अस्पताल पहुंचा तो उसके मामा उल्टी कर रहे थे, बेहोशी की हालत में होने के कारण वे बातचीत नहीं कर पा रहे थे। यहां से रेफर करने पर गंभीर स्थिति में उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां जांच के बाद 5.47 बजे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, इसे लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love