रामानुजनगर। गुरुवार को दोपहर मालवाहक ट्रेन से टकराकर एक युवक की मौत हो गई। युवक के शव की शिनाख्त नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर परसा केते साइडिंग से कोयला लेकर गुजरने वाली ट्रेन से ग्राम कौशलपुर में टकराकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर के मच्र्युरी में रखवा दिया है। युवक कहां का रहने वाला है, किन परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टक्कर हुई इसका पता नहीं चल पाया है।