24 घंटे के अंदर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 28 स्थाई वारंटी गिरफ्तार
बलरामपुर। जिले की पुलिस ने 25 वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत स्थाई वारंटियों की अधिकाधिक तामिली के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में संपूर्ण जिले में वारंटियों की धरपकड़ अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत 24 घंटे के अंदर जिले में 28 स्थाई वारंटियों को तामील करने में बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तामिल किए गए स्थाई वारंटियों में थाना रामानुजगंज के अपराध क्रमांक 52/1999, धारा 395, 397 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट के मामले में लगातार 25 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को थाना रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी चलितर महरा पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए 25 वर्षों से लगातार लुक-छिप कर पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी को रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इसी प्रकार स्थाई वारंटी जसीम खान निवासी हरिगवा थाना रघुनाथनगर के विरूद्ध जिले के थाना रामचन्द्रपुर में 02, थाना सनावल में 01, चौकी डिण्डो में 01, चौकी वाड्रफनगर में 01, कुल 05 मामले में न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। स्थाई वारंटी को कड़ी मशक्कत के बाद अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस वारंटी जसीम खान को ट्रांसफारमर चोरी एवं अन्य प्रकरणों में तलाश कर रही थी। इसी प्रकार थाना बलरामपुर के स्थायी गिरफ्तारी वारंटियों की पतासाजी हेतु लगी पुलिस टीम ने कुल 06 स्थायी वारंट तामिल कर इन्हें गिरफ्तार किया। वारंटियों को डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद संबंधित न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में शामिल पुलिस के जवानों, थाना व चौकी प्रभारियों एवं अन्य पुलिस स्टॉफ का इस दौरान सक्रिय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने पूरी पुलिस टीम को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया है।

Spread the love