अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम गोपीनगर निवासी मेघनाथ राम पिता महेश राम 25 वर्ष सड़क हादसे में घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया मृतक 20 अगस्त को अपने ससुराल ग्राम कवडु गया था। यहां से मोटरसाइकिल में घर आने के लिए निकला था, इसी दौरान कुसमी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रेहड़ा मुख्य मार्ग में हुई दुर्घटना में उसे चोटें आई थी। शंकरगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर स्वजन पहुंचे, यहां 21 अगस्त को इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर युवक के शव का पोसटमार्टम कराया है।