आरोपी से मृतक के जेवरात व नगद रकम बरामद करने के बाद पूछताछ में जुटी पुलिस


अंबिकापुर। शहर सीमा में मनेंद्रगढ़ मार्ग में स्थित पंजाब गार्डन के पास रहने वाले एक व्यवसायी के युवा पुत्र की गोली मारकर हत्या करने से सनसनी फैल गई। युवक अपने घर से कार में अकेले निकला था। युवक का शव शहर से लगे चठिरमा जंगल में कार के अंदर मिला है। मामले में पुलिस ने एक संदेही युवक को हिरासत में लिया है, जो पूर्व में व्यवसायी के यहां काम कर चुका है। संदेही ने पूछताछ में कार सवार को गोली मारना स्वीकार किया है। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने कार सहित युवक का शव जंगल से बरामद कर लिया है। मृत युवक के पहने हुए आभूषण और नगद रकम को आरोपी के पास से पुलिस जप्त कर ली है। आरोपी से गहन पूछताछ मेें पुलिस जुटी है।
जानकारी के मुताबिक मनेन्द्रगढ़ रोड में अंबिका स्टील नामक फर्म का संचालन करने वाले महेश कुमार केडिया का पुत्र अक्षत कुमार अग्रवाल, मंगलवार की शाम को लगभग छह बजे हुंडई कार क्रमांक सीजी 10 बीएस 4184 में घर में बिना बताए निकला था, इसके बाद घर नहीं लौटा। इस बीच पिता की अक्षत से मोबाइल फोन पर बात हुई और उन्होंने घर में मेहमानों के आने की बात कहते हुए उसे जल्दी घर आ जाने के लिए कहा था। अक्षत ने 10-15 मिनट में घर आने की बात कही, लेकिन वह घर नहीं लौटा। इधर पत्नी को मायके से घर लेकर पहुंचे बड़े भाई ने अक्षत से मोबाइल में फोन लगाकर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उससे बात नहीं हो पाई और कुछ देर में मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताने लगा। कई बार संपर्क के बाद भी मोबाइल बंद रहने से संशय की स्थिति बनी और स्वजन उसकी खोजबीन में जुट गए, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। घबराए पिता ने गांधीनगर थाना पहुंच कर पुत्र के गायब होने और मोबाइल फोन बंद बताने की जानकारी पुलिस को दी। मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उन्होंने गांधीनगर थाना प्रभारी को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पूरी रात तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चला। इसके बाद अक्षत अग्रवाल के मोबाइल नंबर का लोकेशन प्राप्त करने और बताए गए गुम समय पूर्व हुई बातचीत का पता लगाने के लिए पुलिस ने तकनीकि जानकारी हासिल की। गुम युवक के मोबाइल नंबर संबंधित सीडीआर जांच में एक संदिग्ध नंबर मिला, जिसमें बताए गए घटना समय पूर्व मृतक से बातचीत हुई थी। संबंधित संदेही का लोकेशन प्राप्त करते ही पुलिस टीम उसके ठिकाने तक बुधवार की सुबह पहुंच गई, जो घर में सो रहा था। संदेही भानू बंगाली से थोड़ा सख्ती दिखाते हुए पुलिस पूछताछ करना शुरू की, तो उसने कार में सवार अक्षत अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर देने की जानकारी दी। उसने पुलिस को पूछताछ में गुमराह करने वाली जानकारी देने का भी प्रयास किया, जिस कारण पुलिसिया पूछताछ पूरी नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर व्यवसायी पुत्र के शव को चठिरमा जंगल में खड़ी कार के अंदर से बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी है, ताकि हत्या के पीछे का वास्तविक तथ्य सामने आ सके।
फेेंके गए तीन पिस्टल को बरामद की पुलिस
व्यवसायी पुत्र की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आते ही बुधवार की सुबह 8 बजे सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर व डॉग स्क्वाड के साथ टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान सामने आया कि युवक के सीने में तीन गोली मारी गई है। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तीनों पिस्टल को सरगवां रोड में फेंंक दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तीनों पिस्टल को बताए गए स्थल से बरामद कर लिया है। घटना को लेकर कई प्रकार की बातें हो रही हैं। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि मृतक से संदेही की मुलाकात कैसे हुई, घटनाक्रम में और भी लोग तो शामिल नहीं हैं।
सीसीटीवी में बनारस रोड का मिला लोकेशन
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गुम युवक की तलाश के लिए पुलिस ने पहले कई सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया, जिसमें कार सवार युवक के बनारस रोड की ओर जाना सामने आया। पुलिस के लिए घटनास्थल तक पहुंच पाना इसके बाद भी चुनौती भरा था। ऐसे में गायब युवक के मोबाइल का सीडीआर पुलिस ने प्राप्त किया, जिसमें युवक के घर से निकलने के बाद और मोबाइल बंद होने के पूर्व तक हुई बातचीत का ब्यौरा पुलिस को मिला। इसमें मिले एक सस्पेक्टेड नंबर ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाया। हत्यारोपी मृतक के पहने हुए सोने के ब्रेसलेट, चेन और अंगूठी के अलावा नगद 50 हजार रुपये तो साथ ले गया, लेकिन उसके मोबाइल फोन को कार में ही छोड़ दिया था, ताकि लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस विफल रहे।
बयान
मंगलवार की रात 9.30 बजे गांधीनगर थाना में महेश कुमार केडिया ने पुत्र के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस सीडीआर का डिटेल प्राप्त की, इसमें एक सस्पेक्टेड नंबर मिला, जिससे गुम युवक की बातचीत हुई थी। वहीं सीसीटीव्ही में कार सवार का बनारस रोड की ओर जाना सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। जांच में संदेही के द्वारा गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आई है। आरोपी के निशानदेही पर तीन पिस्टल, मृतक के पहने हुए आभूषण और नगद रकम को पुलिस बरामद की है। कुछ रुपये संदेही ने खर्च कर दिया है।
अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी सरगुजा

Spread the love