कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया
अंबिकापुर। दूसरे के दस्तावेजों का गलत तरीके से उपयोग करके बुलेट मोटरसाइकिल फाइनेंस कराने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध मामला कायम कर जांच में लिया है।
फेब्रिकेटर्स का काम करने वाले शहर के महामाया रोड मोमिनपुरा निवासी मो. नजील पिता स्व. अब्दुल खलील 39 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि बीते 16 अगस्त को उनके निवास में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी आए और बताए कि उनके नाम से हिन्दुजा फाइनेंस शाखा अंबिकापुर से बुलेट मोटरसाइकिल फाइनेंस कराया गया है और किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर नजील जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से इसका प्रमाण मांगा तो उन्होंने फाइनेंस में लगाए गए आईडी आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पास बुक व वाहन के फाइनेंस संबंधी दस्तावेज दिखाए। दस्तावेजों को देखने के बाद वे दंग रहे गए कि जिस वाहन से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है, उसे गलत तरीके से उनके डॉक्यूमेंट से फाइनेंस कराके कोई और उपयोग कर रहा है। आरोपी ने इसी दस्तावेज के सहारे वाहन फाइनेंस कराकर विक्टोरिया आटोमोटिव्स मनेन्द्रगढ़ रोड बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया के बुलेट शो रूम से बुलेट वाहन 23.11.2023 को प्राप्त कर लिया। वाहन क्रय के बाद लिए गए फोटो को दिखाने पर सामने आया कि उक्त व्यक्ति शाहरूख खान उर्फ आशु निवासी ऊपरपारा खोरमा प्रतापपुर है, जो नजील के दस्तावेजों का फर्जी उपयोग कर रॉयल इनफिल्ड क्लासिक 350 बुलेट वाहन फाइनेंस कराया है। बताया जा रहा है कि शाहरूख खान उर्फ आशु के द्वारा अन्य लोगों के साथ इसी प्रकार का धोखाधड़ी करके फाइनेंस कराए गए वाहनों को बेच दिया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

Spread the love