स्वजन ने जताई आपत्ति, परदा हटाकर प्रसूताओं को झांकने का लगा आरोप
वायरल वीडियो में स्टाफ नर्स से भी हुई नोकझोंक
अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज के 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल के लेबर विंग में पुरूष सुरक्षा कर्मी की बेरोकटोक आवाजाही को लेकर स्वजन ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसे लेकर कुछ पल के लिए वहां सामान्य विवाद की स्थिति भी बन गई।
अस्पताल के लेबर विंग में भर्ती प्रसूताओं के स्वजन का कहना था कि संवेदनशील वार्ड में उन्होंने कई बार पुरूष गार्ड को परदा हटाकर वार्ड में झांकते देखा है, जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है और महिला की मातृत्व संवेदनाओं को तार-तार करने वाला है। जहां किसी पुरूष के जाने की अनुमति नहीं है, वहां पुरूष सुरक्षा गार्ड बार-बार किसके कहने पर आना-जाना कर रहा है, यह समझ से परे है। तत्संबंध में वायरल वीडियो में एक व्यक्ति नर्स पर खुला आरोप लगाते दिख रहा है कि उन्होंने कहा फिमेल गार्ड नहीं है तो ये गार्ड अंदर जा सकता है। आगे वह कह रहा है कि मुझे बाहर जाने के लिए कहा गया तो मैं आ गया, मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि वहां कई गर्भवती महिलाएं भर्ती हैं, जो चिकित्सकों और नर्सों की निगरानी में उपचार सुविधा ले रही हैं, लेकिन कोई पुरूष गार्ड प्रसव के लिए भर्ती मरीज को पर्दा हटाकर देखे, यह किसी दृष्टि से उचित नहीं है। उसकी बातों को सुनने के बाद नर्स कुछ सफाई देने का प्रयास कर रही है, लेकिन उक्त व्यक्ति नर्स की बातों को रिपिट करते हुए उन्होंने क्या कहा, इसे रेखांकित करने का प्रयास किया है, जिस पर नर्स सिर पकड़कर कुछ देर के लिए खड़ी रह जाती है। चैंकाने वाली बात यह है कि वायरल वीडियो में लेबर विंग के सेफ जोन से निकल रहा निजी सुरक्षा कंपनी का यह गार्ड जूता पहने हुए है, जबकि वहां ग्रीन जोन, एलो जोन का उल्लेख किया गया है। इस अस्पताल में अधिकांश महिलाएं और बच्चे भर्ती रहते हैं। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से यहां 24 घंटे महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहती है। महिला सुरक्षा प्रहरी रहने से प्रसव के लिए लेबर विंग में लाई जाने वाली महिलाओं के स्वजनों को मार्गदर्शन भी मिलता है और किसी महिला की जरूरत पड़ने पर उन्हें अंदर तक ले जाने में इनका सहयोग भी मिलता है।

Spread the love