रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुधवार को अपना अभियान शुरू करने जा रही है। भारत को पहले मैच में आयरलैंड से भिड़ना है। इस मैच से पहले रोहित और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर सामने आई है, जिसकी काफी चर्चा हो रही। दरअसल, दोनों खिलाड़ी साथ में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। हार्दिक ने अभ्यास सत्र के दौरान रोहित को बॉलिंग की। रोहित और हार्दिक की यह तस्वीर देखकर कहा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की जो अटकलें थीं, उनमें कोई दम नहीं। यह अटकलें आईपीएल 2024 से लग रही हैं। हार्दिक टीम इंडिया के उपकप्तान हैं।
बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) फ्रेंचाइजी ने रोहित की जगह हार्दिक को बागडोर सौंप दी थी। हार्दिक ने उससे पहले दो सीजन में गुजरात टाइटंस (जीटी) की कमान संभाली। उनके अंडर जीटी ने एक खिताब जीता और एक बार उपविजेता रही। एमआई ने रोहित के नेतृत्व में पांच खिताब जीते लेकिन हार्दिक को कप्तान बनाए जैसे अनेक फैंस नाराज हो गए। हार्दिक को ना सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया बल्कि मैदान में हूटिंग का सामना भी करना पड़ा। यहां तक चर्चा होने लगी कि एमआई के ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं और टीम दो खेमों में बंट गई है।
हार्दिक ने आईपीएल में एक मैच के दौरान रोहित को बाउंड्री पर जाने का इशारा किया था, जिसके बाद मनमुटाव की अटकलों ने और जोर पकड़ा था। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अभियान शुरू होने से पहले दोनों खिलाड़ियों को एकसाथ प्रैक्टिस करते देखकर फैंस गदगद हैं। किसी ने कहा ‘शानदार फोटो’ तो कई बोला ‘बेहतरीन बॉन्डिंग’। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने हाल ही में एमआई फ्रेंचाइजी की कंट्रोवर्सी पर कहा था कि जो हुआ सो हुआ। लेकिन मुझे लगता है कि हार्दिक टूर्नामेंट में बतौर ऑलराउंडर अहम भूमिका निभाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल। रिजर्व प्लेयर्स: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का ग्रुप शेड्यूल
भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून, न्यूयॉर्क
भारत बनाम पाकिस्तान – 9 जून, न्यूयॉर्क
भारत बनाम यूएसए – 12 जून, न्यूयॉर्क
भारत बनाम कनाडा – 15 जून, फ्लोरिडा