अंबिकापुर। नगर के सरस्वती महाविद्यालय में सावन के शुभ अवसर पर बीते दिनों मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बीपी तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम में बीए, बीएससी, एमएससी तथा बीकॉम के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग अंदाज में मेहंदी लगाने को लेकर खास तैयारियां की थी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय से सहायक प्रध्यापक प्रीति शुक्ला, विभा दुबे, पूजा सिंह शामिल थीं। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं तीनों निर्णायक मंडलों के द्वारा विजेताओं का नाम घोषणा की गई, जिसमें प्रथम स्थान पर एमएससी वनस्पति शास्त्र से छायावती सिंह, द्वितीय स्थान पर बीए फर्स्ट ईयर से प्रतिमा कुशवाहा, तृतीय स्थान पर एमएससी वनस्पति शास्त्र के संगीता रही। कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रभारी सहायक प्रध्यापक मलय दास के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक अध्यापक ऋषि सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डॉ रितु ठाकुर, प्रवीण शर्मा, सूरज कुमार, रितु सिंह, ममता यादव, अनुभा सिंह एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपिस्थत थे।