आईजी की उपस्थिति में इंदिरा पावर जैन प्रालि गिरवरगंज-नयनपुर में किए गए नष्टीकरण से होगा बिजली उत्पादन
सूरजपुर। सरगुजा रेंज पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा, ब्राऊन शुगर, हीरोईन, डोडाचूरा, सिरप, कैप्सूल, इंजेक्शन, टेबलेट जप्त किए गए थे। इसी कड़ी में आईजी सरगुजा रेंज के नेतृत्व व ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में 4 करोड़ 31 लाख रुपये के नशीले मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूर्णतया रोक लगाने एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सरगुजा रेंज के समस्त जिलों में जप्त कुल 1162.67 किलो गांजा, 1650 नग गांजा का पौधा, 21.08 किलो डोडा चुरा को इंदिरा पावर जैन प्राइवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर जिला सूरजपुर में कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में नष्टीकरण किया गया। जप्त अवैध मादक पदार्थों, नशीली दवाओं का नष्टीकरण करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाते हुए कमेटी के सदस्यों की उपस्थित में 20 अगस्त को इंदिरा पावर प्लांट के बॉयलर में गांजा-डोडा चुरा डालकर नष्टीकरण करते हुए बिजली का उत्पादन किया गया। सरगुजा रेंज में अब तक तीसरी बार गांजा नष्टीकरण करके बिजली का उत्पादन किया गया है। नष्टीकरण के पूर्व जप्त गांजा-चरस का माप तौल कमेटी के सदस्यों के उपस्थित में किया गया और उसका रिकार्ड संधारण करने की कार्रवाई भी पूरी की गई। कफ सिरप की शीशियों और टेबलेट्स को जलाकर नष्ट किया गया और जमीन में गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी से पाटा गया। नष्टीकरण किए गए नशीले वस्तुओं का बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ 31 लाख रुपये है। नष्टीकरण कार्रवाई के दौरान रेंज आईजी अंकित गर्ग के साथ डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर एमआर आहिरे, पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश कुमार पटेल, कमेटी के सदस्यों सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मोनिका ठाकुर, डीएसपी पुमनि कार्यालय मानक राम कश्यप, सीएसपी सूरजपुर एसएस पैंकरा, डीएसपी मुख्यालय सूरजपुर महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, कोतवाली प्रभारी सूरजपुर निरीक्षक विमलेश दुबे, आईजी रीडर सुभाष ठाकुर सहित रेंज के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुल 133 प्रकरणों में शामिल मादक पदार्थों का नष्टीकरण
आईजी अंकित कुमार गर्ग ने कहा कि नशे के विरूद्ध लगातार कार्रवाई करने के दौरान नशीली पदार्थ गांजा, ब्राउन शुगर, हेरोईन, डोडाचूरा, सिरप, कैप्सूल, इंजेक्शन, टेबलेट बड़ी मात्रा में जप्त किए गए थे। रेंज के जिलों में कुल 133 प्रकरणों में 1162.67 किलो गांजा, 1650 नग गांजा का पौधा, 21.08 किलो डोडा चुरा, 704.08 ग्राम ब्राऊन शुगर, 105 ग्राम हेरोईन, 9128 नग इंजेक्शन, 4982 नग टेबलेट व 58977 नग कफ सिरप जप्त किया गया था, इसका नष्टीकरण इंदिरा पावर जैन प्राइवेट लिमिटेड सूरजपुर में किया गया।

Spread the love