अंबिकापुर। मंगलवार को दोपहर बाद आए तेज हवा और जोरदार बारिश से चंद पलों में शहर की सड़कें तरबतर हो गई। इस दौरान कन्या विद्यालय के पास विशाल पेड़ गिरने से मार्ग में बाधा की स्थिति बन गई, वहीं पुराना बस स्टैंड में बिजली का तरंगित तार टूटकर गिरने से सड़क में चिंगारी फेंकने का नजारा लोगों को देखने को मिला। गनीमत रही कि इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई। बिजली विभाग के कर्मचारियों को बारिश थमने के बाद जगह-जगह से मिल रहे फाल्ट को दूर करने ताकत झोंकनी पड़ी।