लखनपुर। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुहपुटरा और लहपटरा में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण किया। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र के छात्र-छात्राएं को शिक्षा ग्रहण करने के साथ शासकीय नौकरी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी जाना चाहिए, जिससे रोजगार के अवसर और भी अधिक बढ़ें। उन्होंने कहा लड़की अच्छी शिक्षा ग्रहण करती है तो अपने मां-बाप के साथ ससुराल में भी बच्चों का भविष्य गढ़ने का काम करती है। ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने भी अपने उद्बोधन में शासन की जनकल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के अधूरे भवन निर्माण की मांग संस्था प्रमुख ने की, जिस पर उन्होंने अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए आश्वस्त किया। वहीं एसईसीएल क्षेत्र कटकोना से रजपुरी मुख्य मार्ग की जर्जर सड़क से आने-जाने में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए इसका भी जल्द से जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
विधायक से प्राचार्य की शिकायत
शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लहपटरा अच्छे परीक्षा परिणाम व पढ़ाई के लिए पूरे जिले में अव्वल रहा है। यहां भवन का अभाव है। ऐसे में भवन की मांग स्कूल के शिक्षकों तथा छात्रों ने की, जिस पर उन्होंने नए भवन की जल्द से जल्द स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। स्कूल के शिक्षकों एवं ग्रामीण व छात्राओं ने स्कूल से बाहर सड़क में आकर विधायक से संस्था के प्राचार्य द्वारा किए जाने वाले दुर्व्यवहार की शिकायत करते हुए उन्हें हटाने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद राकेश अग्रवाल, यतेंद्र पांडे, दिनेश बारी, दरोगा राम, शुक्ला, सेवानिवृत शिक्षक घरभरन सिंह, इंद्रजीत राजवाड़े, गोपाल सिंह, रामप्रवेश राजवाड़े, विष्णु राजवाड़े के अलावा ग्राम सरपंच तथा स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Spread the love