अंबिकापुर। नाबालिग को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और जबरन दुष्कर्म के मामले में डेढ़ वर्ष से फरार आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 17 दिसंबर 2022 को कोतवाली थाना में एक युवती रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि नजदीकी रिश्तेदार की लड़की उसके घर में रहती थी। घटना दिनांक 10 दिसंबर 2022 को नाबालिग अपने घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची। आस-पास रिश्तेदारों के यहां तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। ऐसे में नाबालिग को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने का अंदेशा जाहिर किया गया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था और किशोरी व आरोपी के तलाश में लगी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने बालिका को श्रीगढ़ अंबिकापुर से बीते 04 मई 2023 को बरामद कर लिया था। पूछताछ में वह नवागढ़ के ही सुहेल खान उर्फ अंसारी उर्फ चिकू के द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और जबरन दुष्कर्म करने की जानकारी दी थी। इधर आरोपी घटना के बाद से फरार था। इसी क्रम में पुलिस टीम ने आरोपी सुहेल खान उर्फ अंसारी उर्फ चिकू 18 वर्ष को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ ने आरोपी ने किशोरी को बहलाकर साथ ले जाने और दुष्कर्म करना स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज की गई धारा 363 में पीड़िता के बयान और आरोपी के द्वारा की गई अपराध की स्वीकारोक्ति के बाद धारा 366, 376 (2)(एन) भा.द.वि. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, सदरक लकड़ा, आरक्षक विवेक राय, चित्रसेन प्रधान, विकाश, प्रदीप सिंह, सैनिक संतोष पाठक शामिल रहे।

Spread the love