अंबिकापुर। हत्या के मामले में लुण्ड्रा थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आपसी वाद-विवाद होने पर आरोपी ने आवेश में आकर अपनी पत्नी की टांगी से वार करके हत्या कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चितरपुर निवासी शिवलाल कोरवा ने लुंड्रा थाना में बताया था कि वह 14 अगस्त को काम करने ग्राम चलगली गया था। काम करने के बाद वह अपने नाना शिवनाथ कोरवा के घर पानी पीने के लिए गया तो घर के अंदर खून बहा हुआ था। कम्बल हटा के देखा तो नानी बिहानी बाई के गर्दन, जबड़ा में गहरा चोट का निशान था। नाना से जब वह घटना के बारे में पूछताछ किया उन्होंने पत्नी से आपसी लड़ाई-झगड़ा होने पर टांगी से हत्या करना बताया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी शिवनाथ कोरवा 55 वर्ष निवासी चलगली मनवारपारा थाना लुंड्रा को पकड़ा और पूछताछ की तो वह बताया कि 13 अगस्त को उसका पत्नी बिहानी बाई से कुछ काम नहीं करने और सिर्फ घर में बैठे रहने की बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ था। आए दिन की लड़ाई से परेशान होकर वह आवेश में आकर घर में रखे टांगी से उसके सिर, गले में वार कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। आरोपी के द्वारा पत्नी की हत्या स्वीकार करने पर उसके निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लुंड्रा उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक नामूल राम, आरक्षक अनिल बड़ा, निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो, दीपक पांडेय, जगेश्वर तिर्की, हेमंत लकड़ा शामिल रहे।

Spread the love