अंबिकापुर। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कनकपुर की सुखमेत सरूता पति जुगना गोड़ 66 वर्ष, रोपा लगाने के लिए खेत की ओर जाते समय रास्ते में गिरकर बेहोश हो गई। स्वजन उसे रामानुनगर स्वास्थ्य केन्द्र, सूरजपुर अस्पताल से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान 14 अगस्त को सुबह 11 बजे उसकी मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस को बताया कि महिल को एक सप्ताह से सर्दी, खासी, बुखार था, जिसका इलाज चल रहा था। इसी बीच 13 अगस्त को दिन में 11 बजे वह रोपा लगाने के लिए खेत की ओर जाने निकली थी। संभवत: शारीरिक कमजोरी के कारण वह गिर गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।