अंबिकापुर। कीटनाशक का सेवन किए सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायकेरा निवासी प्रदीप कुमार नागवंशी पिता राम कुमार नागवंशी 36 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बीते 9 अगस्त को कीटनाशक का सेवन कर लिया था। सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में उसका इलाज चल रहा था, यहां 15 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे वह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।