अंबिकापुर। प्लास्टिक स्क्रेप फैक्ट्री मालिक का कार लेकर वहां गाड़ी चलाने वाला चालक ही चंपत हो गया। काफी पतासाजी के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो घटना की रिपोर्ट मणिपुर पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गंगापुर निवासी रमाशंकर विश्वकर्मा पिता मंगू विश्वकर्मा का प्लास्टिक स्क्रेप फैक्ट्ररी केशवपुर ग्राम में है। यहां जितेन्द्र पटेल नामक व्यक्ति पिकअप क्रमांक एमपी 17 जी 4031 चलाता था और फैक्ट्री का सामान लाने-ले जाने का काम पिछले चार माह से कर रहा था। फैक्ट्री मालिक ने जितेन्द्र पटेल को अपने घर गंगापुर में एक रूम रहने के लिए दिया था, जो कभी-कभी उनकी कार वाल्क बेगन क्रमांक एमपी 09 सीके 4553 को भी चलाता था। 06 अगस्त को जब फैक्ट्रा मालिक भोपाल में थे, तो भाई राम निवास विश्वकर्मा ने फोन करके कहा कि काम से जाना है, कार की चाभी ले रहा हूं। काम निपटाने के बाद कार को उनके भाई ने केशवपुर फैक्ट्री में शाम को खड़ा कर दिया था। 07 अगस्त को 12.30 बजे जितेन्द्र पटेल ने कार का चाबी उनके भाई राम निवास विश्वकर्मा से कार को साइड में खड़ा करने के लिए चाभी मांगा। चाबी लेने के बाद जितेन्द्र पटेल कार को फैक्ट्री से निकाल कर कहीं भाग गया। इसी क्रम में उन्हें भाई राम निवास विश्वकर्मा से पता चला कि कार पचिरा टोल से 07 अगस्त की शाम को गुजरी है, इसका मैसेज मोबाइल में आया है। फैक्ट्री मालिक ने विश्वासघात करके कार बिना बताए लेकर गायब होने व मोबाइल स्विच ऑफ होने की जानकारी पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Spread the love