अंबिकापुर। गर्म पानी से झुलसे मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने बताया बलरामपुर जिला के रामानुजगंज थाना अंतर्गत ग्राम फुलवार निवासी हसन रजा पिता हबीब अली 2 वर्ष, बीते 9 अगस्त को खेलते-खेलते गर्म पानी से झुलस गया था। स्वजन उसे होलीक्रॉस अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराए थे, यहां इलाज के दौरान मंगलवार को बच्चे की मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है।