रायपुर । लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना मंगलवार 4 जून की सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में भी 11 सीटों के लिए 33 जिलों में मतगणना हो रही है। शुरुआती रुझानों में 8 सीटों पर भाजपा और 1 पर कांग्रेस आगे चल रही है।
देखिए किस सीट में कौन आगे:
रायपुर बीजेपी बृजमोहन अग्रवाल – 5536 कांग्रेस विकास उपाध्याय – 3345
लोकसभा महासमुंद के लिए कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू 1767 मतों से आगे…
बलरामपुर दूसरे राउंड में रामानुजगंज विधानसभा से बीजेपी के चिंतामणि महाराज 6810 वोट से आगे
बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया 11675 वोटो से आगे