साइबर अपराधियों से सजग रहने पुलिस टीम ने प्रेरित किया
अंबिकापुर। श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय महाविद्यालय सीतापुर में पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध की जानकारी दी। इन्हें नवीन कानूनों सहित यातायात के नियमों सहित अन्य अधिनियमों से अवगत कराया। पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों को लेकर नए कानून में बने कड़े प्रावधान से भी परिचित कराया।
सीतापुर थाना प्रभारी जॉन प्रदीप लकड़ा ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के नए तरीकों से अवगत कराते हुए कहा कि ऐसे अपराधों से बचाव तभी संभव है, जब हम जागरूक होंगे। साइबर अपराधी आपकी तत्कालीन परिस्थितियों की जानकारी कई माध्यमों से प्राप्त कर ठगी का प्रयास करता है। इससे बचाव के लिए अनजान व्यक्तियों के फोन कॉल, व्हाट्सअप कॉल का उत्तर ना दें। अगर किसी परिस्थिति में बात करना आवश्यक हो तो बात करते समय सावधानी बरतें, खाता संबंधी, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी साझा करने से बचें। गोपनीय जानकारी किसी भी स्थिति में कॉल के माध्यम से अनजान व्यक्तियों को ना दें। साइबर अपराध को रोकने के लिए हर किसी को एक-दूसरे को जागरूक करना होगा, जिससे आम जनमानस तक अपराधियों की करतूत पहुंचे। पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को बाल सुरक्षा अधिनियम सहित महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान हाल में लागू हुए नवीन कानूनों के संबंध में बताया गया एवं ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया सेक्सटॉर्शन से बचने, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के दौरान सरगुजा पुलिस द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने और सावधानी बरतने की समझाइश दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया और इस ऐप को डाउनलोड कर अपने एवं स्वजनों को आपातकालीन स्थिति से बचने एवं निदान हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार टोप्पो, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सी. टोप्पो, सहायक प्राध्यापक शीला तिर्की, डॉ. प्रवीण कुमार साहू, सत्यवती, अतिथि व्याख्याता अंजली बघेल, सहायक उप निरीक्षक शशि प्रभा दास, प्रधान आरक्षक नन्द कुमार प्रजापति, आरक्षक रुपेश महंत सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the love