अंबिकापुर। सीआरपीएफ अंबिकापुर की 62वीं बटालियन कैम्पस में 45वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शहीद सीआरपीएफ जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह द्वारा यूनिट के क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई। उन्होंने बटालियन के सभी साहसी जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि आज ही के दिन 13 अगस्त 1979 को 62वीं वाहिनी की स्थापना भुवनेश्वर ग्रुप केन्द्र में तत्कालीन आंतरिक सुरक्षा विरोधी परिस्थितियों से निपटने के लिए हुई थी। आज इस बटालियन ने मातृभूमि की सेवा व रक्षा में 45 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। सरगुजा संभाग में सीआरपीएफ, नक्सली गतिविधियों को अपनी तत्परता के साथ खत्म करने में लगा हुआ है। 62वीं बटालियन के दो कैंप बलरामपुर और झारखंड राज्य के बॉर्डर पर खोले गए हैं, जिससे नक्सली गतिविधियों को रोकने में सफलता मिली है। स्थापना दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

Spread the love