अंबिकापुर। अग्रहरी वैश्य समाज का राज्य स्तरीय महिला सावन महोत्सव कार्यक्रम शहर के राजमोहिनी देवी भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य से समाज की लगभग 400 महिलाएं उपस्थित हुई। कार्यक्रम अग्रहरि समाज के नारी शक्ति की एकता का प्रतीक बनकर सामने आया है। अंबिकापुर और राज्य से आए वरिष्ठ एवं गणमान्य अग्रबंधुओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसके बाद महिलाओं और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। राज्य व शहर के आए सभी महिलाओं को प्रतीक चिह्न दिया गया। कार्यक्रम में अंबिकापुर अग्रहरि समाज के अध्यक्ष व महिला अध्यक्ष के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Spread the love