रायपुर । बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 395512 वोटों से आगे चल रहे है। यह आंकड़े दोपहर 3 बजे तक के हैं।

वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से लगातार पीछे हैं। यहां भाजपा के प्रत्याशी व मौजूदा सांसद संतोष पांडेय 44,209 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा को केवल एक सीट कोरबा में हार का मुंह देखना पड़ा है।

इस सीट पर कांग्रेस से मौजूद सांसद ज्योत्सना महंत दोबारा चुनावी मैदान में हैं। इस बार भी वह भाजपा की प्रत्याशी सरोज पांडेय से 21,711 वोटों से आगे चल रहीं हैं। वही बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को निर्णायक बढ़त मिलने के बाद जीत की अग्रिम बधाई देने पहुंचे मंत्री केदार कश्यप और लोकसभा संयोजक रहे वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास मद्दी।

बिलासपुर लोकसभा चुनाव में पांचवें राउंड तक भाजपा के तोखन साहू को 174035 वोट मिले, उधर कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 140840 वोट मिले। राजनांदगांव में भूपेश बघेट को अब तक 362763 वोट मिले और भाजपा के संतोष पांडेय को 383418 वोट मिले।

Spread the love