लखनपुर। स्थानीय जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में 12 अगस्त, सोमवार को सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई। बैठक में सभापति शराफत अली, जनपद अध्यक्ष मोनिका सिंह पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही लखनपुर विकासखंड के कन्या छात्रावास कुन्नी और अरगोती में बालिकाओं की संख्या बढ़ने पर नवीन छात्रवास भवन निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ। सरगुजा जिले का बहुचर्चित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती में हुई गड़बड़ी का मामला बैठक में समिति सदस्यों के द्वारा उठाया गया।
बता दें कि लखनपुर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विगत दिनों 14 पदों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की नियुक्ति की गई थी। इसी क्रम में लोसंगी जामझोर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद में अभ्यर्थी अंजली सिंह के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती में गड़बड़ी को लेकर शिकायत की गई थी। नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर छत्तीसगढ़ फ्रंटलाइन ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। महिला एवं बाल विकास विभाग के समिति सदस्यों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी का मुद्दा सामान्य सभा की बैठक में उठाया। प्रकाशित खबर और सदस्यों की शिकायत के आधार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका नियुक्ति को निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक में यह भी चर्चा का विषय बना रहा कि महिला बाल विकास कार्यालय में पदस्थ प्रभारी महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा नियुक्ति में अनियमितता की बातें सामने आ रही है। लखनपुर ब्लॉक के ग्राम लोसंगी के मिनी आंगनबाड़ी केंद्र जामझोर की कार्यकर्ता की नियुक्ति मेंअनियमिता का आरोप लगने का बाद यह सत्य साबित होता दिख रहा है।
बयान
महिला एवं बाल विकास कार्यालय अंबिकापुर में 14 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर सामान्य सभा की बैठक में निरस्तीकरण हेतु प्रस्ताव पारित हुआ है। इसे अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय भेजा जाएगा।

Spread the love