अंबिकापुर। स्कार्पियो की ठोकर से कन्या छात्रावास में रहकर कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही छात्रा घायल हो गई। घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई गई है।
सुभाषनगर सरस्वती कॉलेज के पास किराए के कमरे के रहकर सरस्वती कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही मूलत: बलरामपुर जिला के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम लाउ निवासी निम्मी तिर्की ने पुलिस को बताया है कि उसकी छोटी बहन अदिति तिर्की पोस्ट मैट्रिक कर्मचारी पुत्री कन्या छात्रावास में रहकर स्वामी आत्मानंद स्कूल गांधीनगर में कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही है। 11 अगस्त को वह हॉस्टल से उसके किराए के रूम में सुभाषनगर पैदल आ रही थी। बनारस रोड में बाबरा पेट्रोल पम्प के पास स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएम 9474 का चालक तेज व लापरवाही पूर्वक कार को चलाकर अदिती तिर्की को पीछे से ठोकर मार दिया। दुर्घटना में उसे सिर, पैर, हाथ में गंभीर चोट आई है। घायल का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Spread the love