गालीगलौज करके छीन लिया जेब में रखा 1000 रुपये
अंबिकापुर। खुद को इलाके का गुण्डा बताते हुए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने तलवार का भय दिखाकर मोमिनपुरा निवासी एक युवक से हफ्ता का मांग की और जेब से एक हजार रुपये निकाल लिए। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आठ लोगों के विरूद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।
मोमिनपुरा निवासी छोटु खान पिता नसीम खान 22 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि बीते 10 अगस्त को वह महामाया रोड में रात्रि 11 बजे टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान श्याम सोनी, अनिकेत गुप्ता निवासी मायापुर, आदर्श साहु निवासी बिलासपुर चौक, अनुराग, सुधांशु राय, अतुल ताम्रकार मिशन चौक, चिनु शिवधारी कॉलोनी, आयुष पाण्डेय दर्रीपारा उसे देखकर तलवार लहराते हुए गाली देते हुए रूकने के लिए बोले। इसके बाद खुद को क्षेत्र का गुण्डा होने की उपमा देते हुए उसके शर्ट के जेब से एक हजार रुपये अनिकेत व आदर्श साहु छीन लिए, जिसमें उसके शर्ट का जेब फट गया। इसके बाद सभी ने गालीगलौज करते हुए कहा कि क्षेत्र में रहोगे तो हप्ता देना पड़ेगा। हप्ता नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों के तलाश में लगी है।

Spread the love