अंबिकापुर। सोना का पालिस करके गिलट का चैन बनाकर देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बधियाचुआ निवासी हरेराम प्रसाद सोनी ने बीते 10 अगस्त को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह चांदनी चौक अंबिकापुर में किराए के मकान में रहने वाले प्रह्लाद सोनी को 18.700 ग्राम सोना, सोने की चैन बनाने के लिए दिया था। उक्त सोना से चैन बनाकर देने के कुछ दिन बाद वह चैन को चेक कराने गया तो वह गिलट का निकला, जिसमें ऊपर से पालिस कर दिया गया था। जब वह उसकी तलाश में चांदनी चौक स्थित घर गया तो वहां ताला लटका था। ठग के मूल निवास झारखंड जाकर वह गिलट के चैन में पालिस चढ़ाने की बात कहा तो उसने सोने के रकम की भरपाई करने की बात कही थी, इसके बाद वह टालमटोल करने लगा, बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया। धोखाधड़ी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस टीम ने दौरान विवेचना प्रह्लाद सोनी 25 वर्ष निवासी टड़वा मोड़, थाना गढ़वा जिला झारखण्ड को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर बीएनएस के निहित प्रावधानों के अनुसार धारा 35(4) के तहत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, आरक्षक दीनदयाल सिंह, रमन मण्डल शामिल रहे।

Spread the love