वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अनुबंध के अनुरूप संचालन की दी हिदायत
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मुकेश तिवारी ने की थी शिकायत
अंबिकापुर। शहर के रेलवे स्टेशन स्थित पार्किंग स्टैंड में ठेका पार्किंग शुल्क के नाम पर धांधली करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा इसे संज्ञान लेते हुए पार्किंग ठेकेदार के विरुद्ध आर्थिक दंड लगाया गया है। साथ ही ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह अनुबंध के अनुसार ही पार्किंग स्टैंड का संचालन करे।
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मुकेश तिवारी ने 29 जुलाई को सीपीग्राम्स में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टैंड में दिए जाने वाले ठेका पार्किंग शुल्क रसीद में क्रमांक, जीएसटी नंबर, समय अवधि, पार्किंग ठेकेदार का नाम एवं संपर्क नंबर का उल्लेख नहीं किए जाने से संबंधित शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे/बिलासपुर ने शिकायत की जांच की। शिकायत में सत्यता पाए जाने पर पार्किंग ठेकेदार के विरुद्ध आर्थिक दंड लगाया गया है, साथ ही ठेकेदार को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अनुबंध के अनुसार ही पार्किंग स्टैंड का संचालन करें।