एक दिन पहले पुलिस ने सड़क किनारे से महिला तस्कर को किया था गिरफ्तार
अंबिकापुर। दिगर राज्यों से प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन एवं टेबलेट मंगाकर स्थानीय स्तर पर खपाने वाली महिला तस्कर को एक दिन पहले ही गिरफ्तार करके गांधीनगर थाना पुलिस टीम ने जेल भेजा था। मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कहने पर पूर्व में गिरफ्तार आरोपिया औरंगाबाद बिहार से नशीला पदार्थ लाकर तस्करी में शामिल होना बताई थी। महिला के कब्जे से पुलिस ने 10512 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट एवं 400 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन पुलिस टीम ने जप्त किया था।
बता दें सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल संदेहियों, आरोपियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है और ड्रग तस्करों को खंगाला जा रहा है। इसी क्रम में गांधीनगर थाना पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान मनेन्द्रगढ़ रोड में अजिरमा बुधवारी बाजार के पास सड़क के किनारे खड़ी सूरजपुर जिले के श्रीनगर खालपारा की महिला गायत्री सिंह उर्फ सपना पति दिनेश सिंह 30 वर्ष को प्रतिबंधित इंजेक्शन और टेबलेट के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया था, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये थी। पूछताछ करने पर उसने सूरजपुर जिला के ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर थाना श्रीनगर के मो. फरीद उर्फ चिंटू के कहने पर उक्त नशीला पदार्थ औरंगाबाद बिहार से लाने की जानकारी दी थी। महिला के निशानदेही पर मामले में शामिल आरोपी मो. फरीद उर्फ चिंटू 38 वर्ष, निवासी ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर थाना श्रीनगर को गिरफ्तार की। पूछताछ में आरोपी ने गत दिवस गिरफ्तार महिला से प्रतिबंधित मादक पदार्थ मंगाना स्वीकार किया। आरोपी को धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, आरक्षक अनिल सिंह, ऋषभ सिंह, उमाशंकर साहू, अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय, विजय सिंह, रामजी खलखो शामिल रहे।