अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम भोंदना में पहाड़ी कोरवा महिला से रोपा लगाने के लिए नहीं आने की बात पर दो व्यक्तियों ने गालीगलौज करके मारपीट की। घटना की रिपोर्ट शंकरगढ़ थाना में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
नइहरी पति दशरथ राम पहाडी कोरवा 40 वर्ष निवासी ग्राम भोंदना ने पुलिस को बताया है कि बीते 05 अगस्त को देर शाम 08 बजे छोटू यादव व सोनू यादव ने स्वयं के जमीन में रोपा लगाने के लिए कहा। महिला ने जब रोपा लगाने से इन्कार कर दिया तो गाली देते सोनू यादव पत्थर चला दिया, जो उसके सिर में लगा और कटकर खून बहने लगा। इसके बाद छोटू यादव भी हाथ, मुक्का से मारपीट किया। आसपास मौजूद ग्रामीण इस दौरान बीच-बचाव किए। रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध नामजद अपराध दर्ज कर लिया है और महिला का डॉक्टरी मुलाहिजा कराने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।