अंबिकापुर। यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले 88 वाहन चालकों से 55 हजार 750 रुपये समन शुल्क वसूल किया है।
कार्रवाई के दौरान अत्यधिक तीव्र गति से वाहन चलाते पाए जाने पर 16 वाहन चालकों से 17000 रुपये, असंवैधानिक पार्किंग के मामले में 11 वाहन चालकों से 9050 रुपये, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले 14 वाहन चालकों से 4200 रुपये, खतरनाक ढंग से वाहन चलाते पाए जाने पर 04 वाहन चालकों से 8000 रुपये, दोपहिया में तीन सवारी के 04 मामले में 2000 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं। सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है।